OnePlus Nord CE 3 मोबाइल चालू ना हो तो उसे कैसे ठीक करें - सबसे आसान तरीके

0

नमस्कार मित्रो, आपका मेरे इस tech ब्लॉग में स्वागत है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम सीखेंगे की OnePlus Nord CE 3 मोबाइल चालू ना हो तो उसे कैसे ठीक करें। वैसे तो OnePlus Nord CE 3 मोबाइल 2023 में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन कई लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं की उनका मोबाइल चालू नहीं हो रहा है। अगर आपके फोन में भी यह समस्या है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

दोस्तो, यह समस्या आपके OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन में आने के कई कारण हो सकते है, और इस समस्या में आपका फोन चलते चलते stuck हो जाता है और जब आप उसे open करने की कोशिश करते है तो आपका फोन restart लोगो पर ही stuck हो जाता है, अभी आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इसे ठीक करने का आसन तरीका बताएंगे।




OnePlus चालू ना हो तो कैसे ठीक करें।



चेतावनी : - factory reset करने से आपके OnePlus Nord CE 3 मोबाइल फोन का सारा Data Delete हो जाएगा।

फोन को Reboot करें।


• वैसे तो कोई भी मोबाइल फोन stuck हो जाने के बाद बहुत मुश्किल से चालू होता है, पर आप इन कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल फोन को ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले power button और volume down button को 10 Second तक दबा कर रखें, जब आपके सामने Chinese language में कुछ लिखा हुआ दिखे तो power button और volume down button को एक साथ छोड़ दे।

• अभी आपको English पर क्लिक करना होगा,
फिर आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे पर आपको volume down button के मदद से reboot device विकल्प को चुनना होगा और power button के मदद से क्लिक करें, अभी Ok पर क्लिक करें।

फोन को Factory reset करें।


• वैसे तो Reboot करने से 50% फोन ठीक हो जाते है, पर बहुत सारे फोन reboot करने के बाद restart logo पर फिर से stuck हो जाते है, ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्युकी factory reset करने से काफी चांसेस है की आपका फोन ठीक हो पर factory reset करने से आपके फोन का सारा data delete हो जाएगा अगर आप तैयार है तो यह तरीका अपनाएं।

1. फोन को factory reset करने के लिए सबसे पहले volume down button और power button को एक साथ तकरीबन 10 second तक दबा कर रखें।

2. अभी आपके सामने Chinese भाषा में कुछ लिखा होगा पर आपको English पर क्लिक करना होगा।

3. अभी आपके सामने कुछ विकल्प होगे पर उनमें से आपको format data पार क्लिक करना होगा।

4. उसके बाद format data के नीचे 4 digit का एक verification code होगा आपको वह type करना है

5. फिर आप से conformation मांगेगा तो आपको format पर क्लिक करना होगा।

6. फिर कुछ ही seconds में आपके सामने data formated आएगा तो आपको ok पर क्लिक करना है।




इस प्रकार, OnePlus Nord CE 3 फोन चालू नहीं हो रहा हो तो उसे ठीक किया जा सकता है। अगर आपका फोन factory reset करने के बाद भी ठीक नहीं हुआ हो तो आपको OnePlus service centre जाना होगा, क्योंकि आपके फोन में hardware problem हो सकती है। और यदि यह ब्लॉग पोस्ट से मदद मिली हो तो जरूर इसे अपने परिवार वालों के साथ शेयर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।


OnePlus फोन Stuck क्यो होता हैं।


सॉफ़्टवेयर समस्या।


फोन चालू ना होने के पीछे सॉफ़्टवेयर समस्या एक मुख्य कारण हो सकता है, क्युकी फोन को regular update ना करने से operating system सही तरह काम नहीं करता और इस वजह से जब आप कोई app open करते है तो operating system सही तरह काम ना करने से फोन stuck हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)