विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं? आसान उपाय

0

परिचय


नमस्कार मित्रो आपका मेरे इस tech ब्लॉक में बहुत स्वागत है, और इस लेख में हम जानने वाले है कि आपके विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं? आसान उपाय वैसे तो विवो मोबाइल में रिंगटोन लगाना बहुत ही आसान काम है, पर बहुत सारे लोगों को पता नहीं है की विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं।

तो आपको डरने की जरूरत नहीं है क्युकी इस लेख में आपको बहुत आसान तरीके से कॉल रिंगटोन लगाना सीखने वाला हु, और इस लेख में हम इससे जुड़ी और भी बातों पर चर्चा करने वाले है, तो इस लेख को पूरा जरूर पड़े।


विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं?


वैसे तो आपके vivo मोबाइल में पहले से ही एक कॉल रिंगटोन लगी होती है, पर वह कॉल रिंगटोन बहुत लोगों को पसंद नहीं आती, तो अगर आप आपके पसंद की कॉल रिंगटोन लगानी चाहते है, तो आप मेरे बताये गए तरीका अपना सकते है, और फिर जब आपको किसी का कॉल आएगा तो उसको आपके द्वारा लगाई गई कॉल रिंगटोन सुनाई देगी।


1 - आपके पसंद की रिंगटोन लगाने के लिए सबसे पहिले आपको vivo मोबाइल के settings में जाना होगा, फिर आपके सामने बहुत सारे विकल्प होगे पर आपको sound & vibration विकल्प में जाना होगा, हो सकता है आपके vivo फोन में sound & vibration विकल्प ना हो सिर्फ sound विकल्प हो, तो उसपर क्लिक करे।

2 - अभी आपके सामने बहुत सारे और विकल्प होगे पर आपको phone ringtone विकल्प में जाना होगा।

3 - अभी आपके सामने बहुत सारे रिंगटोंस दिखाई दे रही होगी, पर आपको सबसे ऊपर में दिए गए custom ringtone विकल्प में जाना होगा, फिर आपको पसंद की रिंगटोन चुनना होगा।




आप ये कुछ बहुत आसान तरीकों का इस्तेमाल करके विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन सेट कर सकते है बीना किसी समस्या के, और अगर आपको ये तरीका समाज नही आया तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देख कर भी इसे कर सकते ही।


तो दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि आप विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं? और इस लेख की खास बात यह है कि, आपको इस लेख में मैंने यह भी बताया कि आप सिर्फ एक contact नंबर के लिए अलग रिंगटोन कैसे लगा सकते है, और मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़ते समय मजा आया हो, और अगर आपको यह लेख सच में पसंद आया हो तो इस लेख को जरूर अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ शेयर करें।


सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQS


किसी एक नंबर को अलग रिंगटोन कैसे लगाएं?


अगर आप सिर्फ एक स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए कोई अलग कॉल रिंगटोन लगाना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए आसान तरीके की मदद से किसी भी एक कॉन्टेक्ट के लिए अलग रिंगटोन लगा सकते है, वैसे तो किसी एक कॉन्टेक्ट के लिए अलग कॉल रिंगटोन लगाना बहुत आसान काम है पर बहुत लोगों को यह तरीका नहीं पता है।


• सबसे पहले आपको vivo फोन में contacts app खोलें लेना होगा, और फिर आप जिस भी कॉन्टेक्ट को अलग रिंगटोन लगान चाहते है us contact chunein और अभी आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होगे, पर आपको ऊपर के साइड में 3 dot विकल्प पर क्लिक करना होगा, अभी आपको set ringtone विकल्प पर क्लिक करना होगा, अभी आपके सामने बहुत सारी रिंगटोंस दिखाई दे रही होगी, पर आपको जो रिंगटोन लगानी है उसपर क्लिक करे।



आप इन कुछ बहुत आसान तरीके के मदद से आपके vivo मोबाइल फोन में किसी भी एक नंबर को आपकी पसंद की कॉल रिंगटोन लगा सकते है, अब अगर आपको वो कॉन्टेक्ट कॉल करेगा तो उन्हें आपको आपकी पसंद की चुनी गई रिंगटोन सुनाई देगी, और आप ऐसा करके बहुत आसानी से पता कर पाओगे की आपको किसने कॉल किया है।



तो दोस्तों इस लेख में मैंने आपको बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि आप विवो मोबाइल में कॉल रिंगटोन कैसे लगाएं? और इस लेख की खास बात यह है कि, आपको इस लेख में मैंने यह भी बताया कि आप सिर्फ एक contact नंबर के लिए अलग रिंगटोन कैसे लगा सकते है, और मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़ते समय मजा आया हो, और अगर आपको यह लेख सच में पसंद आया हो तो इस लेख को जरूर अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)