Moto G84 Slow Charging प्रोब्लम कैसे ठीक करे - In Hindi

0

इस लेख का परिचय।


नमस्कार दोस्तो आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में हम लोग सिखाने वाले है की आप Moto G84 Slow Charging प्रोब्लम कैसे ठीक करे। वैसे तो moto G84 mobile फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है पर बहुत सारे लोगो के फोन में slow charging की समस्या देखने को मिल रहे है, Moto G84 में slow charging होने के बहुत सारे कारण हो सकते है, जो में आपको इस लेख में बताने वाला हूं।

और दोस्तो में खुद भी एक Moto G84 mobile फोन use करता हु और मेरे फोन में भी slow charging की समस्या आ चुकी है, और मैने यही तरीके अपना कर अपने फोन को ठीक किया है और यही तरीके में आपका अभी बताने वाला हूं, इसलिए इस लेख को पूरा ज़रूर पढ़े क्युकी यह तरीके वाकई में काम करते हैं।

Moto G84 स्लो चार्जिंग प्रॉब्लम कैसे ठीक करे।


वैसे तो moto G84 mobile में slow charging की समस्या को ठीक करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, और इसे ठीक करने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा नही तो आपके moto G84 mobile में slow charging की समस्या कभी ठीक नहीं होगी।

1. फोन का orignal charger use करे।


अगर आप कोई डुप्लीकेट charger का use करते है moto G84 mobile को charging करने के लिए तो आपका फोन काफी slow charging होगा, इसलिए जो charger आपको फोन के साथ मिला हो उसका use करे।

2. चार्जिंग करते समय फोन का उपयोग ना करें।


अगर आप फोन को Charging पर लगा कर उसका उपयोग करते है, तो आपका फोन काफी slow charging होगा, इसलिए आप जब भी फोन को चार्जिंग पर लगाए तो उसका उपयोग ना करें, इससे आपका फोन काफी जल्दी charging होगा।

3. फोन को ज्यादा गर्म ना होने दे।


Phone को को ज्यादा गर्म ना होने दे क्युकी अगर आपका फोन ज्यादा गर्म होता है, तो आपके phone की battery खराब हो सकती है और इस वजह से आपका फोन काफी slow charging होगा।

4. इंटरनेट डाटा ऑफ रखे।


अगर आप Moto G84 mobile को charging करते समय मोबाइल डाटा का उपयोग कर रहे है, तो इस वजह से आपका फोन काफी slow charging होगा, इसलिए Moto G84 mobile को charging करते समय मोबाइल डाटा का उपयोग ना करें।

5. फोन चार्जिंग करते समय cover ना लगाएं


अगर आप Moto G84 mobile को charging करते समय cover का उपयोग करते है तो आपका फोन काफी slow charging होगा, इसलिए Moto G84 mobile को charging करते समय cover का उपयोग बिलकुल ना करें।



आप इन कुछ बहुत आसान तरीकों का इस्तेमाल करके moto G84 mobile में slow charging की समस्या को काफी हद तक ठीक कर सकते है, और मुझे उम्मीद है कि आपको यह लाख पढ़ते समय मजा आया हो और में यह उम्मीद करता हु की आपको यह समस्या का समाधान भी मिल चुका हो, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो जरूर आपने दोस्तो और परिवार वालो को साथ इसे शेयर करें।
 

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQS


फोन की चार्जिंग जल्दी क्यों खतम हो रहे है।


वैसे तो आपके फोन की charging जल्दी खत्म होने के कई सारे कारण हो सकते है, पर अभी में आपको कुछ महत्वपूर्ण कारण बताने वाला हूं, जैसे अगर आप फुल brighteness पर फोन का इस्तमाल करते हैं तो आपके फोन की चार्जिंग बहुत जल्दी खत्म हो सकती है, और दूसरा महत्वपूर्ण कारण यह है की अगर आप एक साथ background में बहुत सारे Apps का इस्तमाल करते है तो आपके फोन की charging बहुत जल्दी खत्म हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)