blogger में HTTPS कैसे Enable करे in hindi - आसान उपाय

0


इस लेख को परिचय


नमस्कार दोस्तो, इस लेख हम सीखने वाले है की आप - blogger में HTTPS कैसे Enable करे in hindi, वैसे तो blogger में HTTPS enable करना बहुत आसान काम हैं, पर बहुत सारे लोगों को blogger में HTTPS enable करते नहीं आता, तो आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्युकी इस लेख में अभी में आपको blogger में HTTPS Enable करने का बहुत आसान तरीका सीखने वाला हु।

पर सबसे पहले आपको यह जान लेना होगा, जैसे blogger के ब्लॉग पर HTTPS enable करना बहुत जरूरी क्या है, तो में आपको बता दू अगर blogger के किसी भी ब्लॉग के domain name के starting में अगर HTTP होता हैं तो वह blog Google के नजर में हानिकारक साबित होता है, और ऐसे में Google HTTP वाले ब्लॉग को ज्यादा प्रमोट नहीं करता है, तो आप मेरे बताए गए तरीके अपना कर ब्लॉग को HTTPS में बदल सकते हैं।

Blogger में HTTPS कैसे Enable करे?


Blogger के किसी भी ब्लॉग में HTTPS Enable करने के लिए आप मेरे द्वारा नीचे दिए गए बहुत आसान तरीके अपना सकते है। वैसे तो किसी भी ब्लॉग पर HTTPS enable करने के लिए Certificate खरीदना पड़ता है, अगर आपका ब्लॉग wordpress में है तो आपको लगभग 10$ से 500$ तक का खर्च हो सकता है, अच्छे security देने वाले SSL Certificate को wordpress में खरीदने के लिए। 

पर blogger में HTTPS enable करने के लिए किसी भी तरह का खर्च नहीं होता है, अगर आपका ब्लॉग blogger में है आप नीचे दिए गए बहुत आसान तरीके अपना कर मुफ्त में HTTPS enable कर सकते हैं, और ब्लॉग को secure कर सकते हैं।



Blogger में HTTPS Enable करने के लिए


1. सबसे पहले blogger.com पर जाना होगा।


2. अभी ऊपर दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करें।


3. अब आपको settings पर क्लिक करना होगा।


4. अभी आपको HTTPS availability और HTTPS redirect इन दोनो विकल्प को Enable करना होगा।


आप इन कुछ बहुत आसान तरीके का इस्तमाल करके किसी भी blogger के ब्लॉग को HTTP से HTTPS में बदला सकते हैं। और अगर आपको यह लेख से मदद मिली हो तो जरूर इस लेख को आपने दोस्तो और परिवार वालो के साथ शेयर करें।




सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQS



HTTPS enable करने के क्या फायदे है?



वैसे तो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर HTTPS enable करने के बहुत सारे फायदे होते है पर अभी में आपको लगभग मोस्ट इंपोर्टेंट फायदे बताने वाले हु। HTTPS के HyperText Transfer Protocol Secure कहते है और HTTPS एक आहेम रोल निभाता है किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को Secure साबित करने के लिए, और Google भी HTTPS वाले ब्लॉग या वेबसाइट को HTTP वाले से जायदा support करता है। और नीचे दिए गए कुछ HTTPS enable करने के फायदे दिए है।



SEO सुधार


किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में अगर HTTPS enable हो तो वह ब्लॉग या वेबसाइट audience और Google दोनो के नजर में सुरक्षित साबित होती है, और Google HTTPS वाले ब्लॉग या वेबसाइट को HTTP वाले से जायदा प्रिफरेंस देता है और HTTPS enable करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को Google में rank करने के लिए काफी मदद मिलती है।

सुरक्षा


अगर आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर HTTPS enable करने है तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट पहले के मुकाबला बहुत secure हो जाता है। और ब्लॉग या वेबसाइट secure होने के कारण आपके user का भी भरोसा बना रहता है, इसलिए जरूर ब्लॉग या वेबसाइट पर जरूर HTTPS enable करें।

क्या HTTPS वाला ब्लॉग Grow होता है?


हा, अगर आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर HTTPS enable करते है तो वह ब्लॉग या वेबसाइट पहिले के मुकाबले बहुत आसानी से Google में rank करता है, और Google से Traffic भी आता है, इसलिए HTTPS जरूर enable करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)